uncategrized

बारिश ने खोली रामनगरी अयोध्या के विकास की पोल -सड़कों पर भरा पानी, पैदल चलने वाले भी हुए परेशान -जलनिकासी के दावों को बरसात ने दिखाया आईना

अयोध्या -: सोमवार को आधे घंटे की बरसात ने रामनगरी अयोध्या के विकास की पोल खोलकर रख दी। बारिश ने जलनिकासी के दावों को आईना दिखाते हुए उसकी जमीनी हकीकत सामने ला दी। यह बरसात गर्मी से अपेक्षित राहत तो नहीं दिला पाई, लेकिन जलभराव ने लोगो की परेशानियां जरुर बढ़ा दी। जुड़वा शहरों में कई जगह सड़के पानी से भरी हुई दिखाई दी। जबकि बरसात के पहले नाले नालियों की सफाई करके जलनिकासी बेहतर करने का दावा नगर निगम ने किया था।

बरसात ने रामपथ में बेहतर जलनिकासी के दावों को सामने ला दिया। अयोध्या धाम में रामपथ पर जल निकासी सही से न होने के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया। बिरला धर्मशाला के सामने, भक्ति पथ, हरिद्वारी बाजार, श्री राम चिकित्सालय के सामने, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, वजीरगंज जप्ती में नाले की सफाई न होने से कुम्हार टोलिया जाने वाले रास्तों पर जलभराव हो गया। कई स्थानों पर लोगों के घरों में नालियों का पानी जाने लगा। वजीरगंज जप्ती में नाले का निर्माण काफी दिनों से चल रहा है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि गंदा पानी  कही से निकलने का प्रबंध समिति ने नही किया। घरों में दूषित पानी घुस गया। रामनगरी अयोध्या में कई जगह सड़के पानी से डूबी हुई दिखाई दी। रामनगरी की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी जलभराव के कारण परेशान दिखाई दिए।


जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने व्यापक तैयारी की थी। जलभराव की सूचना संकलित करके त्वरित कार्रवाई के लिए कंट्रोल रुम की स्थापना हुई है। नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार ने जलभराव की समस्या के त्वरित समाधान के लिए जोनवार टीम का गठन किया था। नगर निगम क्षेत्र में 47 बड़े नाले, 107 मझोले नाले व 245 छोटे नाले है। विभाग सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा कर चुका है। जिसके बाद जलनिकासी की व्यवस्थाएं बेहतर स्थिति में होनी चाहिए थी। लेकिन हल्की बारिश से हुए जलभराव ने इन व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय ’पवन’ ने अयोध्या में जलभराव की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 मिनट की बारिश ने भाजपा के तीनों इंजनों हकीकत को उजागर कर दिया है। तेजनारायण ने आरोप लगाया कि अयोध्या को योजनाबद्ध तरीके से लूटा जा रहा है।

विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है, जबकि ज़मीन पर गंदगी, जलभराव और अव्यवस्था ने आम लोगों की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है। उन्होंने कहा, “जो लूट की तैयारी भाजपा ने की थी, वह अब सड़क पर दिखाई दे रही है। अयोध्या लूटी गई है, ठगी गई है। सरकार के तीनों इंजन भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और आपस में ही टकरा रहे हैं।” पूर्व मंत्री ने भाजपा को झूठ की मशीन बताते हुए कहा कि पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक झूठ बोलने की होड़ लगी है। “जो ऊपर वाला झूठ बोलता है, उससे बड़ा झूठ लखनऊ वाला बोलता है। यह एक कंपटीशन बन गया है,” तेजनारायण ने चेताया कि जनता अब सब देख रही है और आगामी चुनावों में जवाब देगी।

उन्होंने नगर निगम और प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सफाई, जलनिकासी और बुनियादी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी, जाम और बदहाल हालात को लेकर लोगों में भी नाराज़गी देखी जा रही है। वहीं नगर निगम कार्यालय की माने तो सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुछ स्थानों पर जलभराव की शिकायत मिली थी, जिसके मद्देनजर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ जल जमाव से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और तत्काल पंप लगवा कर जलनिकासी सुनिश्चित कराई। उन्होंने जनौरा बाइपास, नाका खादी आश्रम, अयोध्याधाम के कौशलेश कुंज एवं जलवानपुरा क्षीरसागर के आसपास निरीक्षण कर जलनिकासी का प्रबंध कराया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button