main slide

बारिश ने दी राहत, कई दिनों बाद क्षेत्र में हुई वर्षा

कुरावली:मौसम ने बदला अपना मिजाज़, ढलते दिन में झमाझम बरसा पानी। यूतो मौसम बरसात है परंतु काफी दिनों से मैनपुरी जिले में बरसात नही हुई थी और गर्मी का आलम था। ऐसा लगने लगा था, कि बरसात चली गई परंतु अचानक मौसम ने करवट ली और लगभग 3 बजे झमाझम 1 घंटे बारिश हुई, जिसके बात पूरे समय रिमझिम चलती रही। अक्सर लोग इस रिमझिम को पसंद नहीं करते क्यों कि सभी व्यवस्थाएं और कार्य रुक जाते है। काफी दिनों के बाद हुई इस बरसात को लोग राहत के रूप में देख रहे हैं और लुफ्त लेते हुए बारिश के मजे ले रहे है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button