राष्ट्रीय

23 राज्यों में बारिश की उम्मीद( बारिश )

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश  ( बारिश ) या बूंदाबांदी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वेदर बुलेटिन के मुताबिक 18 अगस्त यानी आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 17 अगस्त को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. आईएमडी ने आज ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके लिए इन दोनों राज्यों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी ने आज उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (रफ्तार 30-40 किमी. प्रति घंटे) के साथ तूफान आने की संभावना है. आज उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र ( बना हुआ है, जिससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. अगले 3 दिनों के दौरान इसके उत्तरी ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. जबकि औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है और इसका पूर्वी छोर अब बहराईच, गोरखपुर, पटना, गिरिडीह, बांकुरा से होकर गुजर रहा है और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र तक जाता है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभभी मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में मौजूद है.

आईएमडी ने पश्चिम मध्य और निकटवर्ती पूर्व मध्य, दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम अरब सागर, कोमोरिन इलाके में 45-55 किमी. प्रति घंटे से लेकर 65 किमी. प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलने की संभावना जताई है. उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40-45 किमी. प्रति घंटे से लेकर 55 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button