मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट

भोपाल । बांध (alert) में एक दिन में साढ़े तीन फीट पानी आने से जलस्तर 738.50 फीट हो गया। ग्वालियर में तिघरा बांध के गेट खोलना पड़ गए। पार्वती नदी के उफनाने से श्योपुर में खातौली पुल डूब गया। श्योपुर-कोटा मार्ग बंद हो गया। ग्वालियर-चंबल अंचल के भिंड, मुरैना और दतिया में भी बारिश (alert) हो रही है।
अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी बांध फुल हो गए हैं। पुल पर पानी होने के बाद भी बस निकालने वाले ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन बांधों के फुल होने के कारण ग्वालियर शहर के 2 साल की पीने के पानी की व्यवस्था हो गई है।
बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने की वजह से ऐसा होगा। प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश के आसार हैं। अगले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में रिमझिम और तेज बारिश का दौर बना रहेगा। रविवार को इंदौर के साथ भोपाल और उज्जैन में भी बारिश होने के चांस हैं।