Rain affected life : भारी बारिश से प्रभावित हुए राजस्थान में जनजीवन….
जयपुर। Rain affected life : भारी बारिश से प्रभावित हुए राजस्थान में जनजीवन…. राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश से उपजे जलजमाव के संकट का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है। राज्य में कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।
National Herald newspaper : फिर सोनिया से हुई ईडी की पूछताछ, पर बोलें नड्डा…
उत्तर-पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण जोधपुर संभाग के राई का बाग स्टेशन तथा राई का बाग और जोधपुर कैंट स्टेशन के बीच पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
Rain affected life : राजस्थान के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश
उन्होंने बताया कि इसके चलते कम से कम पांच ट्रेन पूरी तरह रद्द की गई हैं, जिनमें बुधवार को चलने वाली भगत की कोठीदृतिरुचिरापल्ली ट्रेन, जोधपुरदृजैसलमेर ट्रेन तथा जोधपुरदृहिसार ट्रेन..28 जुलाई को चलने वाली हिसारदृबीकानेर ट्रेन और 30 जुलाई को चलने वाली तिरुचिरापल्लीदृभगत की कोठी ट्रेन शामिल है।
Rain affected life : भारी बारिश से प्रभावित हुए राजस्थान में जनजीवन….
प्रवक्ता ने बताया कि इनके अलावा अनेक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गई हैं तथा कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उल्लेखनीय है कि लगातार मूसलाधार बारिश से मंगलवार को राजस्घ्थान के जोधपुर, भीलवाड़ा, जालोर और चित्तौड़गढ़ जिलों के अनेक इलाकों में जलभराव के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।
Rain affected life : जनजीवन प्रभावित, जलभराव के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की
सड़कें और रेल पटरियां जलमग्न हो गईं। वहीं, जोधपुर जिले में बारिश के बाद भरे पानी में डूबने से चार बच्घ्चों की मौत हो गई। भारी वर्षा के मद्देनजर जोधपुर के जिला प्रशासन ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बुधवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।