रेलवे (Railways) ने आज रद्द कर दी 461 ट्रेनें, 33 का बदला रूट
नई दिल्ली. ट्रेन से सफर करने वाले कुछ यात्रियों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि मंगलवार 14 फरवरी को भारतीय रेलवे(Railways) ने 461 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कल भी 386 ट्रेनें रद्द हुई थीं. जो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं, उनमें पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट गाडि़यां शामिल हैं. कोलकाता टर्मिनल और अमृतसर के बीच चलने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस, भागलपुर से चलकर आनंद विहार टर्मिनल आने वाली विक्रमशीला एक्सप्रेस, देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस और नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में शामिल है.
भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आज 412 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है. 49 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. इसके अलावा आज 11 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया गया है. यही नहीं भातरीय रेलवे ने आज 33 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है. इसका मतलब है कि ये ट्रेनें आज अपने निर्धारित रूट से नहीं चलेंगी.
स्टेटस देखकर ही घर से निकलें
आप ट्रेनों की स्थित की जानकारी ऑनलाइन ले सकते हैं. इसलिए अगर आज आपको भी ट्रेन से यात्रा करनी है, तो स्टेशन जाने से पहले गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है. किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्टेटस जानने तरीका हम आपको बता रहे हैं
गाड़ी रद्द होने पर पैसे वापस
ट्रेन कैंसिल होने पर आप टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं. जिन यात्रियों ने IRCTC की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराया होता है, उन्हें टिकट रिफंड अपने आप मिल जाता है. ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड आपके उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में आएगा, जिससे टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया गया था. रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर कैंसिल किया जा सकता है.