उत्तर प्रदेश

रेलवे ने 46वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उदघाटन किया – श्री शोभन चौधुरी

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के तत्वावधान में उत्तर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एनआरएसए) द्वारा दिनाँक 17.10.2023 से 21.10.2023 तक करनैल सिंह स्टेडियम नई दिल्ली में 46वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने आज करनैल सिंह स्टेडियम नई दिल्ली में “46वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2023-24” के उदघाटन की घोषणा की।
इस चैंपियनशिप में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर श्री शोभन चौधुरी ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल एक टीम रूप में खेलने का खेल है और इसके सभी पहलुओं में एकता और ताकत की आवश्यकता होती है। सभी खिलाड़ी एकजुट हो कर खेले भावना का प्रदर्शन करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button