main slideउत्तराखंड

रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा, भारतीय डाक और भारतीय रेलवे के संयुक्त पार्सल उत्पाद (जे.पी.पी.) का शुभारंभ

आज, आई.सी.ओ.डी., ओखला से रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस का शुभारंभ हुआ । भारतीय रेल के दो और स्टेशनों से इस सर्विस का शुभारंभ हुआ | श्री डिम्पी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली, Ms. मंजू कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली मंडल तथा डाक विभाग के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
पार्सल के निर्बाध आवाजाही के लिए ‘गति शक्ति मास्टर प्लान’ के अनुरूप, भारतीय रेलवे और डाक विभाग ने ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट (जे.पी.पी.) रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो विकसित किया है। इस पहल के तहत 15 जोड़ी टाइम टेबल्ड एक्सप्रेस कार्गो सर्विस ट्रेनों की शुरुआत की गई है। दिल्ली मंडल के ICOD ओखला से 2 जोड़ी एक्सप्रेस कार्गो सेवा ट्रेनों की शुरुआत की गई है-  रंगिया मंडल (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे) के आगियाठरी (AGT) और हावड़ा मंडल (पूर्व रेलवे) के चितपुर के लिए शुरुआत की गई है। I.C.O.D ओखला में पार्सल को प्रोसेस करने के लिये इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जा रहा है ।
 जे.पी. पी. मॉडल का केंद्रबिंदु ग्राहको को एक एकीकृत सेवा प्रदान करना है, जिसमें डाक विभाग द्वारा पार्सल के लिए ‘फर्स्ट-मील – लास्ट-मील सर्विस’ और रेलवे द्वारा पार्सल का परिवहन किया जा रहा है। जे.पी.पी. की यू.एस.पी. पैलेटाइजेशन, टाइम-टेबल रन, एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सर्विस, सिंगल डॉक्यूमेंटेशन, इंश्योरेंस कवर, विश्वसनीयता, सुरक्षा, उपलब्धता और उचित लागत हैं। श्री डिम्पी गर्ग, डी.आर.एम. दिल्ली एवं Ms मंजू कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने मीडिया, व्यापार, एसोसिएशनों और ग्राहकों के साथ बातचीत की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button