अपराध
13 सरकारी अधिकारियों के 63 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी !
कर्नाटक – : लोकायुक्त ने राज्य भर में 13 सरकारी अधिकारियों के 63 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों रुपये के कीमती सामान और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए। 200 से अधिक लोकायुक्त अधिकारियों ने सुबह-सुबह बेंगलुरु में तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। बल्लारी, कोप्पल, चिक्काबल्लापुरा, मैसूरु, कोलार जिला और धारवाड़ शहर में दो-दो स्थानों पर अलग से छापेमारी की जा रही है।