बडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

स्पेक्टर भर्ती से जुड़े मामले में देशभर में 33 स्थानों पर छापेमारी

रेवाड़ी । जम्मू-कश्मीर (raid) में सब इंस्पेक्टर भर्ती से जुड़े मामले में CBI ने मंगलवार को देशभर में 33 स्थानों पर छापेमारी (raid) की। इनमें हरियाणा के 3 जिलों में भी कार्रवाई जारी है। रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित CA अजय कुमार ऐरन करनाल व महेन्द्रगढ़ जिले में दो जगह पर रेड की।

वहीं सीबीआई की रेवाड़ी में रेड की चर्चा पूरे दिन शहर में बनी रही। सीए अजय कुमार ऐरन के घर के बाहर शहर के कई नामी सीए भी मौजूद रहे। जांच पड़ताल करते हुए CBI ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और हरियाणा के 3 जिलों रेवाड़ी, करनाल और महेन्द्रगढ़ सहित 33 स्थानों पर सुबह सवेरे एक साथ रेड की।

बता दें कि मॉडल टाउन में रहने वाले अजय कुमार ऐरन रेवाड़ी के नामी सीए है। बताया जा रहा है कि इस मामले पेपर छापने वाली कंपनी से सीए का नाम जुड़ा है। जिसकी जांच के लिए सीबीआई की टीम रेवाड़ी पहुंची। हालांकि 8 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकले सीबीआई के अधिकारियों ने कोई भी जानकारी शेयर करने से मना कर दिया।

सुबह 7 बजे ही CBI की टीमों ने सभी ठिकानों पर दस्तक दे दी। रेवाड़ी के मॉडल टाउन स्थित CA अजय कुमार ऐरन की कोठी पर छापामारी की। रेवाड़ी में CBI की 7 सदस्यों की एक टीम पहुंची, जहां रिकॉर्ड और दस्तावेजों को खंगाला गया।

रेवाड़ी में 8 घंटे चली रेड में CBI की टीम ने सीए का लेपटॉप, कई सारी फाइलें जब्त करने के बाद दोपहर करीब पौने 3 बजे टीम रेवाड़ी से रवाना हो गई।सीबीआई के अधिकारियों ने सुबह करीब 7 बजे ही अजय कुमार ऐरन के घर में एंट्री की।

इसके बाद दोपहर के वक्त जब उनके बच्चों की स्कूल से छुट्‌टी हुई। उसी वक्त एक बार घर का दरवाजा खोला गया। हालांकि बच्चों के अंदर जाने के कुछ देर बाद ही टीम वापस भी लौट गई।हालांकि सीबीआई की तरफ से सीए से क्या पूछताछ की गई।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button