प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हरियाणा में महात्मा गांधी से संबंधित गांधीग्राम पहुंचेंगे राहुल

चंडीगढ़ । भारत जोड़ो यात्रा (Gandhigram) का हरियाणा में रूट दो चरणों में यात्रा का आगाज होगा। मुडका बॉर्डर पर राहुल गांधी हरियाणा फ्लैग सेरेमनी में शामिल होंगे। राज्य में यात्रा के दौरान राहुल गांधी 80 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलेंगे और महात्मा गांधी से संबंधित ऐतिहासिक गांधीग्राम सोहना (Gandhigram) भी पहुंचेंगे।

http://शादी समारोह से मौका पाकर वारदातों को दे रहे अंजाम

पब्लिक मीटिंग के बाद यहां राहुल गांधी 14 किमी पैदल चलकर झिरका पहुंचेंगे। किसानों और लोगों से मिलते हुए 12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर अकेड़ा गांव में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। हरियाणा में राहुल गांधी के पैदल मार्च के तीसरे दिन यात्रा निमोट गांव से शुरू होगी।

http://दिसंबर की सर्दी फरवरी के मौसम जैसा अहसास

14 किलोमीटर पैदल चलकर दोपहर पाखल गांव पहुंचकर यात्रा में शामिल लोग लंच करेंगे। पानीपत में यात्रा की बड़ी पब्लिक मीटिंग की जाएगी। जिसके बाद राहुल की भारत जोड़ो यात्रा करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए पंजाब में दाखिल होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button