हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही से हटा राहुल-महुआ Rahul-Mahuaका बयान

नई दिल्ली. संसद के दोनों सदनों में बुधवार को अडाणी मुद्दे पर जोरदार हंगामा Rahul-Mahua‘हुआ. विपक्ष ने केंद्र से इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है. अडाणी के मसले पर विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से संसद में तीन दिन तक कोई कामकाज नहीं हो पाया था. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म हो जाने के बाद मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई थी.राष्ट्रपति के अभिभाषण में अल्पसंख्यकों का जिक्र नहीं, स्कॉलरशिप का फंड 560 करोड़ रुपये घटाया- असदुद्दीन ओवैसी
बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘प्रेजिडेंट ने जो अपने एड्रेस में बात कही है, उसमें एक शब्द भी माइनॉरिटी का इस्तमाल नहीं हुआ. इस बजट में 560 करोड़ रुपये माइनॉरिटी के स्कॉलरशिप के कम कर दिए गए. दूसरी बात है नारी शक्ति की बात होती है, मगर बिलकिस बनो से सरकार बात नहीं करती रपे करने वालो को छोड़ दिया. तीसरा LOC और LAC पर बात कही गई मगर चीन हमारी ज़मीन पर 2000 अंदर किलोमीटर बैठा है, DGP ने खुद कहा है कि 65 पेट्रोलिंग पॉइंट में से सिर्फ 26 पेट्रोलिंग पॉइंट पर पेट्रोलिंग कर सकती है.’
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को लोक सभा में दो दिनों तक चली चर्चा के दौरान विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम मुद्दों का जवाब दे सकते हैं. राहुल गांधी द्वारा अडाणी और उनके संबंधों को लेकर लोकसभा में लगाए गए आरोपों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलटवार कर सकते हैं.
आपको बता दें कि, संसद के बजट सत्र की शुरूआत 31 जनवरी को, दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई थी. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री स्वयं देते हैं. क्योंकि मंगलवार को इसपर चर्चा शुरू हो गई थी, तो बोलने वाले सांसदों की संख्या के आधार पर इसका समापन बुधवार को हो सकता है और इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जवाबी भाषण में विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम सवालों का जवाब देते नजर आएंगे.