आज केदारनाथ पहुंचेंगे राहुल गाँधी, दो दिन रहेंगे बाबा केदार की शरण में !
उत्तराखंड: भाजपा को चुनावों में हिंदूत्व कार्ड ही जातिगत वोट बैंक की काट नजर आता है. जबकि कांग्रेस या यूं कहें पूरा विपक्ष भाजपा के हिंदूत्व कार्ड को जातिगत ध्रुवीकरण मानता है. इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंदिरों में माथा टेक कर हिंदूओं में पैठ बनाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में राहुल गांधी की केदारनाथ में तीन दिन की यात्रा आस्था से जुड़ी हो सकती है. लेकिन राजनीतिक गलियारे में इसको पॉलिटिकल गेम की तरह माना जा रहा है.
5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के गहमागहमी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिन तक केदारनाथ यात्रा पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी की इस केदारनाथ यात्रा को पार्टी ने निजी यात्रा बताते हुए दूरी बनाने की अपील की है. इस दौरान राहुल गांधी केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज से बातचीत कर सकते हैं. साथ ही केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों की भी जानकारी ले सकते हैं. राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा से स्थानीय पुरोहित और पंडा समाज भी काफी उत्साहित नजर आ रहा है. केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी का कहना है कि राहुल गांधी केदारनाथ आपदा के बाद भी पैदल केदारनाथ यात्रा पर आए थे. ऐेसे में उनका पंडा समाज पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया जाएगा.