main slideब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
राहुल गांधी को हुआ ‘अडाणिया फीवर’-अनिल विज

हरियाणा:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमले बोलते हुए कहा किए राहुल गांधी अडानिया फीवर से ग्रसित हैं. अनिल विज ने कहा, राहुल गांधी अगर इतने ही बुद्धिमान हैं तो बताएं कि अडानी ने किया क्या है. सारा दिन अडानी.अडानी करते हैं, इनको तो अडानिया फीवर हो गया है, बोलने नहीं दिया तो क्या स्पीकर के खिलाफ रहेंगे. तुमने सदन नहीं चलने दिया. राहुल गांधी अगर लंदन दौरे वाले अपने बयानों के लिए माफी न मांगें तो भारत के देशभक्तों को कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी का बहिष्कार कर देना चाहिए.