
ऋषिकेश। ऋषिनगरी की गंगाघाटी में बुधवार से दोबारा राफ्टिंग का संचालन शुरू हुआ। इस दौरान गंगा में सैकड़ों रंग-बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आईं। पर्यटकों ने जमकर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। खराब मौसम और गंगा का जलस्तर बढऩे के कारण शनिवार को पर्यटन विभाग ने ऋषिकेश में राफ्टिंग के संचालन पर रोक लगा दी थी।
राफ्टिंग शुरू होने की सूचना मिलने पर दिल्ली, एनसीआर आदि स्थानों से पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचने लगे हैं।राफ्टिंग रोटेशन समिति अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि अब पानी का लेवल घटा है। अक्तूबर में पर्यटकों की संख्या बढऩे के आसार हैं। वहीं कैंपों में भी राफ्टिंग चालू होने से रौनक बढ़ी है।
यह भी जरुर पढ़ें !
नहीं थम रहा आक्रोश…धरने पर बैठे कांग्रेसी !
जिला टिहरी साहसिक पर्यटन अधिकारी केएस नेगी ने बताया की आने वाले दिनों में पर्यटकों की तादाद बढऩे वाली है।
Tags
राफ्टिंगUtkarsh DwivediSeptember 29, 2022