खेल

भारत ( India)के लिए आर या पार की लड़ाई

अहमदाबाद टेस्ट में अब तक 4 दिन के खेल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है. चार दिन के खेल में हर दिन एक बल्लेबाज के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली है. मैच के पांचवें दिन अगर ऐसा हुआ तो फिर भारत ( India) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा. अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन बेहद दिलचस्प होने वाला है. रोहित शर्मा के लिए एक गेंदबाज ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है. इससे पहले भी इस मैदान पर वो चमत्कारी गेंदबाजी कर चुके हैं.
अहमदाबाद टेस्ट मैच पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मुकाबले में आखिरी दिन मैच का नतीजा आएगा. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त. इस मैच में अब आखिरी दिन का
अहमदाबाद टेस्ट मैच के 4 दिन अब तक किसी ना किसी बल्लेबाज के बल्ले से शतकीय पारी निकली है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली थी. दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने सेंचुरी जमाई. ऑस्ट्रेलिया इन दो शतकीय पारी की बदौलत ही 480 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई.
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने शतक जमाया और भारत को सधी शुरुआत कराई. टीम इंडिया के लिए मुकाबले के चौथे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला. कोहली ने 186 रन की पारी खेली और भारत को 571 रन के स्कोर तक पहुंचाया. अब अहमदाबाद टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत के सामने 10 विकेट लेने का लक्ष्य होगा.
अहमदाबाद टेस्ट के पहले 4 दिन भले ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है लेकिन आखिरी दिन में पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. अहमदाबाद में इससे पहले 2 टेस्ट मैच खेल चुके भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने 20 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2021 में टेस्ट की पहली पारी में अक्षर पटेल ने 5 विकेट जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट झटके थे. मार्च में टेस्ट के दौरान पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे.
रोहित शर्मा को अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें दिन गेंदबाजों से कसी हुई गेंदबाजी की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया को अगर डेढ सेशन में कम से कम स्कोर पर टीम इंडिया ऑलआउट कर देती है तो मैच बन जाएगा. भारतीय टीम के पास इस वक्त 88 रन की बढ़त है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 100 रन का भी लक्ष्य रखा तो टीम इंडिया इसे एक सेशन में हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का कर सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button