main slide
बैसवारा महाविद्यालय में डॉ. अंबेडकर पर क्विज प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी आयोजित !
रायबरेली -:-( लालगंज)-: क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बैसवारा महाविद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता छात्र एवं छात्राओं के मध्य आयोजित की गई । डॉ. अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का सफलता पूर्वक आयोजन भी किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे ,पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन राय ने कहा कि हमें अपने अधिकारो एवं कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करना चाहिए।
सत्य ही वह रास्ता है जिसके माध्यम से अपने कैरियर की ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए हमेशा सत्यता के आचरण का अनुपालन करना चाहिए। आयोजित संगोष्ठी में पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि डॉ आंबेडकर का भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रोफेसर सिंह ने आगे बताया कि किस तरह डॉ. अंबेडकर द्वारा दलित, पिछड़े और समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के साथ डॉ आंबेडकर का योगदान अति महत्वपूर्ण है ।
संगोष्ठी में प्रोफेसर बी के भारद्वाज , सहायक आचार्य डॉ प्रवीण सिंह, डॉ सुरजन यादव ,डॉ संजीव कुमार मिश्रा द्वारा भारतीय संविधान डॉ. अंबेडकर की योगदान की विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक आचार्य राजनीतिक विज्ञान डॉ नवीन कुमार सिंह ने किया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य अंग्रेजी डॉ. नवीन कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया ।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी, डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुप्रिया सिंह एवं लक्ष्मी श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से मिला। द्वितीय स्थान कोमल कुशवाहा एवं तृतीय स्थान आर्य तिवारी को प्राप्त हुआ ।
महाविद्यालय के प्रबंधक लाल देवेंद्र बहादुर सिंह ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारीयों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है और शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य चरित्र निर्माण एवं अच्छे नागरिक का निर्माण करना होता है । इस मौके पर प्रोफेसर पुष्पा बरनवाल, प्रोफेसर कुंदन कुमार, डा अजय कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा , डा सत्येंद्र सिंह, डॉ एस ए आर आबिदि, डा वीरेंद्र कुमार यादव, डा संदीप कनौजिया, डा नवीन कुमार सिंह, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा ,डॉ के के दीक्षित, श्रीमती नीलम शुक्ला , डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी, श्रीमती अंजू सिंह, लेखाकार श्री सुरेश कुमार गुप्ता, श्री शिवचंद्र, श्री हरिश्चंद्र, श्री शिव शंकर, विशाल आदि समस्त महाविद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे ।