Breaking News

Money Laundering Cases में के. कविता से आज फिर से पूछताछ

हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से कल यानी सोमवार को करीब 10 घंटे पूछताछ की. कविता मध्य दिल्ली के ईडी मुख्यालय पर सोमवार सुबह 10:30 बजे पहुंची थीं. उनसे पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने की कार्यवाही 11 बजे के करीब शुरू हुई और शाम 8:45 बजे तक चली.

ड्रिफ्टिंग करना पड़ा भारी पुलिस ने किया केस दर्ज

ईडी ने कविता को आज (21 मार्च) फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि इसी शराब घोटाले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. ईडी ने बीआरएस की एमएलसी कविता से दूसरी बार पूछताछ की है.