टेक-गैजेटप्रमुख ख़बरें
और सख्त बनाया जाए दूरसंचार सेवा के गुणवत्ता

देशभर (Tough) में 5जी नेटवर्क सेवा 50 शहरों में मिल रही है। कॉल ड्रॉप यानी कॉल बीच में कटने के बढ़ते मामले व अन्य सेवाओं को लेकर मिल रहीं शिकायतों (Tough) को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के साथ दो घंटे तक चली बैठक में कंपनियों से समस्या वाले क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया।
http://जम गया विश्व का सबसे ऊंचा नियाग्रा फॉल
दूरसंचार मंत्री संकेत दिए थे कि दूरसंचार सेवा के गुणवत्ता मानकों को और सख्त बनाया जा सकता है। सेवाओं की गुणवत्ता के मौजूदा स्तर व मानकों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण कंपनियों ने भी दिया। सरकार ने दूरसंचार सेवा गुणवत्ता में उद्योग को जरूरी बड़े सुधार सुधार करने शुरू किए हैं।