main slideखेलप्रमुख ख़बरेंराज्य

Qualifier 1 : IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2022 के पहले क्वालीफायर में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात का सामना संजू सैमसन की टीम राजस्थान से भिड़ेगी। दोनों ही टीमें लीग स्टेज में केवल एक बार टकराई थी जहां बाजी गुजरात टाइटंस के हाथ लगी थी। उस मैच में गुजरात ने 37 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मैच में हार्दिक पांड्या ने 87 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में राजस्थान की बात करें तो राजस्थान की तरफ से इस मैच जोस बटलर, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल पर टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी है।

JOS BUTTLER

जोस बटलर- बटलर का बल्ला भले पिछले कुछ मैचों से खामोश है लेकिन वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और बहुत हद तक राजस्थान की टीम गुजरात के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी उनकी बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा। फिलहाल वो 629 रन बनाकर आरेंज कैप की सूची में टाप पर कायम हैं और राजस्थान को उनसे इस सीजन के पहले हाफ में की गई बल्लेबाजी की आवश्यकता होगी।

Sanju Samson

संजू सैमसन- संजू सैमसन को इस मैच में कप्तानी पारी खेलने की जरूरत होगी। फिलहाल उन्होंने अब तक 14 मैचों में 28.76 की औसत से 374 रन बनाए हैं और गुजरात के खिलाफ इस बड़े मैच में उनके ऊपर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

Sanju Samson

युजवेंद्र चहल- 26 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल फिलहाल पर्पल कैप की सूची में टाप पर बने हुए हैं। राजस्थान की टीम यदि यहां तक पहुंची है तो उसके पीछे बहुत हद तक युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी है जिन्होंने हर उस मौके पर टीम को विकेट दिलवाई जब उसे जरुरत थी। इस मैच में भी चहल के ऊपर गुजरात को रोकने की जिम्मेदारी होगी।

दूसरी तरफ पहली बार क्वालिफायर खेल रही गुजरात टीम की बात करें तो इस सीजन में उसके प्रदर्शन के पीछे कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा हर मैच में अलग-अलग हीरो रहे हैं। इस मैच में उनके तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की बात करें तो वे हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और राशिद खान होंगे।

Hardik-Pandya

हार्दिक पांड्या- हार्दिक ने न केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी इस सीजन में टीम को बहुत अच्छी तरीके से लीड किया है। लीग स्टेज में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 52 गेंदों पर 87 रन की नाबाद पारी खेली थी। फिलहाल हार्दिक पांड्या 413 रन बना चुके हैं। इस मैच पर भी उनकी बल्लेबाजी पर नजर रहेगी।

Shubman-Gill

शुभमन गिल- बड़े मैचों में टीम के लिए अच्छी शुरुआत काफी मायने रखती है ऐसे में शुभमन गिल के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगा। गिल ने 133.88 की स्ट्राइक रेट से 403 रन बनाए हैं।

Rashid KHAN

राशिद खान- राशिद खान एक ऐसे गेंदबाज हैं जो एक ओवर में मैच बदलने का दम रखते हैं। यदि वो शुरुआत में जोस बटलर को आउट करने में कामयाब हो जाते हैं तो राजस्थान के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। राजस्थान के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले मैच में राशिद को विकेट नहीं मिली थी। इस सीजन राशिद की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 6.94 की आकर्षक इकोनामी से 18 विकेट झटके हैं।

इन 6 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ही यह तय होगा कि कौन सी टीम IPL 2022 की पहली फाइनलिस्ट टीम होगी और किस टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button