पीवी सिंधु (PV Sindhu)ने सिंगापुर ओपन साल का तीसरा खिताब जीता

नई दिल्ली. पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल में चीन की वांग झी को हराया. उन्होंने यह मुकाबला 21-9, 11-21 और 21-15 से जीता. सिंधु ने इस साल यह पहला सुपर-500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है. इससे पहले, सिंधु ने दो सुपर-300 टूर्नामेंट सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का खिताब जीता था. सिंधु ने सिंगापुर ओपन जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड का दावा भी मजबूत कर लिया है.
पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में चीन की वांग झी से कड़ी टक्कर मिली. चीन की खिलाड़ी ने पहले गम में शानदार शुरुआत की थी और लगातार 2 अंक हासिल किए थे. हालांकि, इसके बाद सिंधु ने नेट पर शानदार खेल दिखाते हुए जबरदस्त वापसी की और लगातार 13 अंक हासिल किए. फिर सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम आसानी से 21-9 से जीत लिया.
दूसरे गेम में चीन की वांग झी ने जबरदस्त वापसी की और लगातार 6 अंक हासिल किए. हालांकि, इसके बाद सिंधु ने दो अंक लेकर इस अंतर को कम कर दिया. लेकिन, वांग झी ने नेट और क्रॉस कोर्ट पर दमदार खेल दिखाते हुए दोबारा बढ़त को 8 अंकों से ज्यादा कर लिया और फिर 21-11 से दूसरा गेम जीत लिया.
तीसरे गेम में भी चीन की वांग झी ने अच्छी शुरुआत की और तीन अंक हासिल किए. फाइनल में पहली बार सिंधु पिछड़ी. हालांकि, इसके बाद वांग ने गलती की और सिंधु ने इसका फायदा उठाते हुए पहले बढ़त को कम किया और फिर खुद एक अंक की बढ़त हासिल कर ली. तीसरे गम में ब्रेक के वक्त सिंधु 11-6 से आगे थीं. लेकिन, इसके बाद चीन की खिलाड़ी ने लगातार 3 अंक हासिल कर, बढ़त को 2 अंक तक सीमित कर दिया. लेकिन, सिंधु दबाव में बिखरी नहीं और दोबारा 4 अंकों की बढ़त ले ली और तीसरा गेम 21-15 से अपने नाम करते हुए सिंगापुर ओपन जीत लिया.
इस साल मार्च में कोरिया ओपन का खिताब जीतने के बाद सिंधु का यह पहला फाइनल था. वहीं, वांग झी इससे पहले, जून में इंडोनेशिया ओपन का फाइनल खेली थीं, जिसमें उन्हें ताई जू यिंग से हार झेलनी पड़ी थी. सिंगापुर ओपन उनका इस साल का दूसरा फाइनल था.
इससे पहले, सिंधु ने जापान की सायना कावाकामी को सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में 21-15, 21-7 से हराया था. सिंधु ने यह मुकाबला महज 31 मिनट में जीत लिया था. सिंधु ने इस साल एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के पहले राउंड में लियान टैन को हराया था. इसके बाद उन्होंने लिन ग्यूयेन को 19-21, 21-19 और 21-18 से शिकस्त दी थी. भारतीय शटलर ने क्वार्टर फाइनल में हैन यूई पर जीत दर्ज की थी