26 जनवरी को लेकर पंजाब पुलिस अलर्ट, सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द; थानों और चौकियों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चंडीगढ़। राज्य के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां आगामी 27 जनवरी तक रद्द कर दी गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस लेकर डीजीपी पंजाब गौरव यादव की ओर से आदेश जारी किए गए है। आदेश में कहा गया है कि आगामी 27 जनवरी तक किसी भी पुलिस कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। ध्यान रहे कि गणतंत्र दिवस को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों व आईबी की ओर से राज्य में बम धमाकों का अलर्ट जारी कर रखा है। इस लेकर सभी जिलों के सीपीज और एसएसपीज को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
- गणतंत्र दिवस को लेकर पंजाब पुलिस की तैयारी सख्त
- सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां 26 जनवरी तक रद्द
- पुलिस थानों और चौकियों में हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने 27 जनवरी तक सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और आईबी ने राज्य में बम धमाकों का अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हेंड ग्रेनेड हमलों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस थानों और चौकियों में भी विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू
गणतंत्र दिवस को लेकर सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले सभी जिलों में हर जोर विशेष अभियान स्पेशल डीजीपी कानून व व्यवस्था अर्पित शुक्ला की ओर से दिए गए है। मंगलवार से इस अभियान की शुरूआत की जा चुकी है। जिस के चलते जिलों के सभी एंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर स्पेशल नाके लगाए जा रहे है। जो जिले दूसरे राज्यों की सीमा के साथ लगते है, वहां पर विशेष नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही है।