main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब नेशनल बैंक का सर्वर एक सप्ताह ठप्प उपभोक्ता परेशान

उन्नाव। पंजाब नेशनल बैंक में पिछले सप्ताह से सर्वर की समस्या के चलते सैकड़ों उपभोक्ता परेशान थे। काफी हंगामे के बाद बैंक के उच्चाधिकारियों ने इंजीनियर भेज कर सर्वर ठीक कराया। दो बजे के बाद लेन-देन प्रारंभ हुआ। आपको अवगत करा दें कि बीते एक सप्ताह से कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का सर्वर खराब था। इससे उपभोक्ताओं को बैंकिंग कार्य बाधित होने से काफी मायूसी मिलती रही। सोमवार को उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया। रामनरेश पुत्र मदेई निवासी धहरौरा, कमलेश पुत्र चंद्र पाल निवासी मंशाखेड़ा, नासिर खान पुत्र नूर मोहम्मद पटनहनखेड़ा, भगौती शंकर पुत्र रविशंकर महरामऊ, मोनू पुत्र राम गुलाम भदनांग, रोशनी पुत्र भीमशंकर बरवटखेड़ा आदि ने बताया कि रुपए का लेन-देन न होने से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। किसी को दवा के लिए रुपए नहीं तो किसी को राशन लेना है। सोमवार को भी सुबह से उपभोक्ताओं की भीड़ एकत्र हो गई और सर्वर खराब होने से आज भी हंगामा होता रहा। उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए बैंक के उच्चाधिकारियों ने इंजीनियर भेजा। दोपहर दो बजे के बाद सर्वर जाकर ठीक हुआ। इसके बाद बैंक में लेन-देन प्रारंभ हो सका।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button