अंतराष्ट्रीय

पंजाब और दिल्ली पुलिस टेरर मॉड्यूल (Terror Module )का पर्दाफाश

चंडीगढ़: पंजाब और दिल्ली पुलिस की ओर से गैंगस्टरों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत एक और टेरर मॉड्यूल (Terror Module ) का पर्दाफाश हुआ है. गैंगस्टरों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के तहत पंजाब और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लांडा हरिके और हरविंदर रिंदा के मॉड्यूल के 4 शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 चीनी हथगोले और एक AK-47 राइफल बरामद किए गए हैं. इस मॉड्यूल को पाकिस्तान की आईएसआई सपोर्ट कर रही थी. बरामद किए गए हथियार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत भिजवाए गए थे.

सूत्रों के मुताबिक इन हथियारों का इस्तेमाल देश के अलग-अलग हिस्से में आतंकी वारदातों को अंजाम देने में किया जाना था. पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड हासिल करेगी. पुलिस को इनसे पूछताछ के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगने की उम्मीद है.
आरोपियों के तार विदेश में बैठे आतंकियों लांडा हरिके और हरविंदर रिंदा से जुड़े हैं. इन दोनों ने ही आरोपियों को ड्रोन के जिरए हथियार मुहैया करवाए थे. सीमा पार बैठे आतंकियों के निर्देशों पर दोनों आरोपी पंजाब और देश का माहौल खराब करने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट 6 AK-47 राइफल, 3 पिस्तौल और 200 गोलियां बरामद की गई थीं. राज्य के फिरोजपुर क्षेत्र में सीमा की ‘जीरो लाइन’ के निकट की गई छापेमारी के दौरान हथियारों का यह जखीरा लावारिस बैग से बरामद किया गया था. सूत्रों का कहना है कि ये हथियार और गोला-बारूद भी चाइना मेड थे. तस्करों ने इसे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंकने से पहले एक पाकिस्तानी उर्दू अखबार में लपेट दिया था. सूत्रों ने बताया कि एक राइफल पर न्यू सुपर चाइना एम्युनिशन फैक्ट्री का नाम खुदा हुआ था. गोला-बारूद के पैकेट भी पाकिस्तानी उर्दू दैनिक में लिपटे हुए पाए मिले थे, जिन पर पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कैंट का निशान था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button