उत्तर प्रदेश
खेत की बोरिंग पर लगा पंम्पसैट व पंखा चोरी !
बिछवां – कस्वा निवासी एक किसान का पंम्पसैट व पंखा फसलों की भराई के लिए गांव से बाहर खेत की बोरिंग पर लगा था। जिसे अज्ञात चोर किसी समय वीती रात चोर चुरा ले गए। सुबह जव किसान खेत पर पहुंचा तो पंम्पसैट चोरी होने की जानकारी हुई। कस्वा बिछवां निवासी जनवेद पाल पुत्र रतीराम पाल का डवल व्हील का इंजन गांव से बाहर खेत पर लगा था। जिसे वीती रात अज्ञात चोर किसी समय चोरी कर ले गए साथ ही पंखा भी चोरी कर ले गए। सुबह जव किसान खेत पर पहुंचा तो पंम्पसैट व पंखा चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित किसान ने थाने में पंम्पसैट चोरी होने की तहरीर दी है ।