
छपरा । छपरा शहर (puja pandal) के पूर्वी और अंतिम सिरे में आदर्श पूजा (puja pandal) समिति विशेष आयोजन कर रही है। संयोजक मनोज राय ने इस संबंध में बताया कि राजस्थान के जैन मंदिर के तर्ज पर मिट्टी के दीपक से पंडाल का निर्माण चल रहा है। लोकनाथ मंदिर के स्वरूप का पंडाल निर्माण चल रहा है। गांधी चौक के पास डबल डेकर पुल निर्माण के चलते पंडाल बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गा पूजा होने के चलते समिति के कार्यकर्ता में उत्साह है। संयोजन शम्भू राय ने बताया कि पंडाल निर्माण में 7 लाख रुपए का खर्च आ रहा है।
विगत एक महीनों से बाहरी कारिगरों द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है। छपरा के सबसे बड़े और विशालकाय पंडाल का निर्माण पंकज सिनेमा रोड दहियावां में न्यूयॉर्क के इस्कॉन मंदिर के तर्ज पर बन था पंडाल बेहद आकर्षक होगा। 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंडाल में अन्य राज्य के कारिगरों द्वारा प्लाई, प्लास्टिक, लकड़ी, थर्मोकोल और कपड़े का इस्तेमाल किया । इस मंदिर की खासियत यह है कि पूरे उत्तर भारत में एकमात्र पूजा पंडाल है। जहां दुर्गा के साथ शंकर भगवान की पूजा की जाती है। इस विशेष पूजा और पंडाल को देखने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सहित पड़ोसी राज्य और जिला से आते हैं।