सरेआम आरोपी महिला से मांगने लगा मोबाइल नंबर
मेरठ । महिला (mobile number) से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पकड़कर ले जाती पुलिस हापुड़ अड्डा चौराहे के पास सोमवार शाम एक महिला से सरेआम छेड़छाड़ कर दी गई। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि तहरीर पर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। युवक ने अपना नाम आसिफ निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट है। महिला ने विरोध किया तो आरोपी महिला से मोबाइल नंबर (mobile number) मांगने लगा। उसके बाद भी आरोपी कमेंट्स करता रहा।
लिसाड़ीगेट निवासी 31 साल की एक महिला सोमवार शाम को भगत सिंह मार्केट में शॉपिंग करने गई थी। खरीदारी कर महिला अपने घर के लिए निकली। हापुड़ अड्डा चौराहे के पास एक युवक ने महिला से छेड़छाड़ कर दी।
इस पर महिला ने आरोपी को पहले थप्पड़ जड़ दिया। पीड़िता का शोर सुनकर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने युवक को पकड़ लिया। इस पर महिला ने आरोपी युवक को थप्पड़ जड़ दिया। पीड़िता ने शोर मचाया तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर लिसाड़ीगेट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।