main slide

मंडल में अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन अभियान चला कर रेलवे क्रासिंगों परआमजन को किया गया जागरूक !

दिनांक ( 06 जून 2024)-  उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग डे’ के रूप में पूरे मण्डल पर संरक्षा अभियान को संचालित करते हुए मनाया गया ,जिसका उद्देश्य मण्डल के सभी समपार फाटकों को दुर्घटना रहित करना है | इस दिवस विशेष पर यात्रियों, रेलकर्मियों एवं आमजन के बीच रेलवे क्रासिंगों को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को बरतते हुए पार करने के प्रति जन-जागरण करते हुए संदेश प्रसारित किया गया |

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/929234928890837

इस अवसर पर मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के अंतर्गत लखनऊ स्थित मानकनगर स्टेशन के समपार संख्या 2/SPL पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा की उपस्थिति में मंडल के स्काउट एवं गाइड की टीम ने उपस्थित जनसमूह के सामने रेलवे क्रासिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति दी |

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने स्वयं वहाँ पर उपस्थित जनसामान्य एवं सड़क उपयोगकर्ताओं से संरक्षा संवाद करते हुए उनके बीच संरक्षा संबंधी पोस्टर और पैम्फलेट का वितरण किया I इस अभियान के तहत की जाने वाली अन्य गतिविधियों में व्यस्त समपार फाटकों पर पूर्व रिकार्डेड सेफ़्टी जिंगल्स चलाने, जन उद्घोषणा प्रणाली द्वारा यात्रियों को जागरूक करना, मण्डल के लेवल क्रॉसिंगों पर संरक्षा संगोष्ठियों का आयोजन कर रोड यूजर्स को संरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं संरक्षा संबंधी अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया I आज के इस आयोजन में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, श्री कुलदीप तिवारी सहित संरक्षा विभाग के निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे I

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button