main slideउत्तराखंडबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

लापरवाह अधिकारियों की वजह से जनता पानी को परेशानः सुनील

हरिद्वार। शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत से परेशान जनता ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रदर्शन कर जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को हटाए जाने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि रोजाना पानी की किल्लत उतरी हरिद्वार से लेकर पूरे हरिद्वार में बनी हुई है। बिना सूचना जल संस्थान कभी भी पानी की सप्लाई बाधित कर देता है। कभी लाइट का बहाना बनाकर सप्लाई बाधित कर देना कभी किसी लाइन के टूटे होने की बात कहकर रोजाना की बहानेबाजी बनाकर गैर जिमेदार अधिकारी अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश करते हुए पानी की सप्लाई जनता को नहीं दे पा रहे है। व्यापारी नेता राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि सुबह से रात तक पानी बन्द होने की वजह से घरों के आवश्यक कार्य, पीने के पानी को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है। अगर व्यवस्था नही सुधरी तो पानी के बिलों को भी जमा नहीं करवाया जाएगा। अगर पानी नहीं तो बिल भी नहीं। विरोध जताने वालों में सोनू सुखीजा, राजेश शर्मा, भूदेव शर्मा,सुभाष ठक्कर, शुभम सुखीजा, रिंकू कुमार, मनीष धीमान, प्रीतम सिंह, दीपक मेहता, योगेश अरोड़ा, प्रदीप कुमार, नरेश गिरी, एसएन तिवारी, पंकज ममगाई, रोहित कुमार, राजेश शर्मा, रवि कुमार, शिप्पी भसीन, रविन्द्र चैहान, अरुण कुमार, मयंक कुमार,राहुल चैहान, गणेश शर्मा हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button