राज्य
लोकप्रिय इंटर कालेज केलनपुर में जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई

विचार सूचक -: ( अकील अहमद ) -: बिजनौर -: लोकप्रिय इण्टर कॉलेज केलनपुर में 69 वीं शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी जलीलपुर, विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार ग्राम प्रधान केलनपुर, एवं प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर, प्रशान्त तोमर उप प्रधानाचार्य ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में जनपद बिजनौर के अनेक विद्यालयों से आए शूटरों में एअर राइफल पीप साइड में अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर देवांश कुमार, द्वितीय स्थान पर अर्पित कुमार, तृतीय स्थान पर प्रिंस कुमार, अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर पार्थ तोमर, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु तोमर, तृतीय स्थान पर हिमांशु कुमार, अंडर 19 एअर राइफल पीप साइड बालिका वर्ग में रूशिका प्रथम स्थान पर रही। तथा अंडर 19 ओपन साइड बालक वर्ग में अंशुमान तोमर प्रथम स्थान, जीतू कुमार द्वितीय स्थान, मोहम्मद अदनान तृतीय स्थान पर रहे। एवं अंडर 17 ओपन साइड बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर अंश कुमार द्वितीय स्थान पर शनि कुमार तृतीय स्थान पर चाहत कुमार रहे। तथा एयर पिस्टल में अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर देव कुमार, अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर लक्की कुमार रहे।
प्रतियोगिता में शूटिंग कोच आकाश कुमार, सत्यवीर सिंह, कुलवेंद्र सिंह, सुमित कुमार, रोहित कुमार, कावेन्द्र सिंह, सुधांशु शर्मा, कुलदीप कुमार, पवनलता, अनुपा, शिवानी, अंजू, रेशू, डोली, कु राखी, कु मानसी, कु आयुषी, कु नीलाक्षी, कु दीपा, कु रेनू, कु प्रतिक्षा आदि समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।