उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
छात्र संघ बहाली व चार सौ पर्सेंट फीस वृद्धि को लेकर जन आक्रोश मार्च
पिछले (percent fee hike) दो साल से प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली और करीब 70 दिनों फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन (percent fee hike) कर रहे छात्रनेता ने कहा कुलपति प्रो. के बर्खास्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा। नाराज छात्र नेता ने परास्नातक में प्रवेश देने से आक्रोश मार्च का पोस्टर भी जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि अवैध नियुक्ति वाली कुलपति इस्तीफा दो। जानबूझकर साजिश के तहत डबल MA में प्रवेश नहीं होने देना चाहतीं, ताकि कोई भी छात्र हित में और छात्राें के लिए आंदोलन की बात ना करें। कुलपति अपनी हठधर्मिता और मनमानी पर उतारू हैं और विश्वविद्यालय के भविष्य को रसातल में धकेलना चाहती हैं।