main slideबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

विश्वभारती परिसर में तोड़फोड़ की जांच सीबीआई से कराने हेतु जनहित याचिका

कोलकाता। बीरभूम जिले के ऐतिहासिक विश्वभारती परिसर में तोड़फोड़ और विरासती संरचनाओं को नुकसान पहुंचाने की घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक जनहित याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट में लगाई गई है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनाती की मांग की गई है।

इसके पहले सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। गत 17 अगस्त को विश्वभारती प्रबंधन भी दीवार तोड़ने की घटना की सीबीआइ जांच की मांग कर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस बाबत शिकायत की जा चुकी है।

इसके अलावा भाजपा सांसद सौमित्र खां ने गत शनिवार को इसे लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी और उन्होंने भी घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक पत्र सौंपा था। भाजपा सांसद ने कहा कि जिस वक्त मेला ग्राउंड की दीवार और विश्वभारती के ऐतिहासिक गेट को तोड़ गया, उस वक्त पुलिस वहां से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी। तृणमूल के गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इसकी सीबीआइ जांच कराई जानी चाहिए। इस घटना के बाद से विश्वभारती को 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्यपाल ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस घटना की जांच पहले ही शुरू कर चुका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button