राजकीय पालीटेक्निक के छात्र-छात्राओं के सहयोग से जनजागरूकता रैली का आयोजन !
मैनपुरी- तकनीकी शिक्षा वर्तमान समय की अहम जरुरत होने के कारण, युवाओं को तकनीकी शिक्षा से प्रदान करने के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग उ.प्र. द्वारा चलाये जा रहे पालीटेक्निक चलो अभियान 2023-24 के अंतर्गत आज दिनाँक 17.05.2023 को नगर स्थित राजकीय पालीटेक्निक ने छात्र-छात्राओं के सहयोग से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के द्वारा शहर के आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर तकनीकी शिक्षा के महत्व को बताया गया तथा इसके माध्यम से युवा कैसे अपना उद्यम स्थापित कर सकता है एवं सरकारी और निजी क्षेत्र में मिलने वाले रोजगार के अपार अवसरों के बारे में विस्तार से समझाया |नगर स्थित राजकीय पालीटेक्निक द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले पूल कैम्पस के माध्यम से संस्था के सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोजगार प्राप्त कर बेहतर जीवन यापन कर रहे है |
इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य डा. उदय सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान युग में तकनीकी की जानकारी के अभाव में जीवन बहुत ही कठिन हो जाता,यदि हम तकनीकी को ठीक से समझ लेते है तो दैनिक जीवन के अधिकतम कार्य हम घर बैठे ही कर सकते है इसलिए आने वाले समय में तकनीकी की बहुत आवश्यकता होगी | वर्तमान युग की तकनीकी प्रगति को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा नये-नये पाठ्यक्रम जैसे ड्रोनटेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एविएशन टेक्नोलॉजी आदि को जोड़ा गया है तथा डिजिटल इंडिया में रोजगार के अवसरों के बारे में बताया | तकनीकी क्षेत्र में डिप्लोमा स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदेश में 154 राजकीय,19 अनुदानित, 1294 निजी क्षेत्र की संस्थायें, महिलाओं के लिए 22 महिला पालीटेक्निक तथा दिव्यांगजन हेतु विशेष सुविधा सम्पन्न संस्थान कानपुर में संचालित है| प्रदेश की विभिन्न संस्थाओ एवं विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन भरने की तिथि बढ़ाकर 25.मई 2023 कर दी गई है|
संस्था के विभागाध्यक्ष इंजि. मनोज कुमार ने पालीटेक्निक संस्थाओं में बहुत कम खर्च पर मिलने वाली सुविधाओ के बारे में तथा छात्राओं एवं दिव्यांगजन हेतु चलायी जा रही विशेष छात्रवृति योजना के बारे में भी बताया| इस अवसर पर संस्था के तथा अन्य अधिकारीगण इंजी. धर्मेन्द्र कुमार, इंजी भूपेन्द्र रतन शाक्य, इंजी शरद यादव, डा.द्विजेन्द्र पाण्डेय, इंजी चन्द्र शेखर यादव,श्री रमन बाबू, इंजी जितेन्द्र कुमार, श्री अजय यादव, श्री अरजेश पाल सिंह, श्री उमा शंकर तिवारी, श्रीमती रवि प्रभा,श्री संतोष कुमार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका अदा की