main slideउत्तर प्रदेश
संचारी रोग उन्मूलन के लिए निकाली जन जागरूकता रैली !
मौदहा (हमीरपुर) – संचारी रोग के बचाव को लेकर सोमवार को स्कूली बच्चों ने संचारी रोग के शपथ ग्रहण के साथ बैनर लेकर गांव मे जन जागरूकता रैली निकाल संचारीरोग अभियान चलाया गया जिसमे ग्राम प्रधानों ने जागरूकता अभियान के मध्यम से जन जन पहुंचाने में सहयोग प्रदान किया। बताते चलें शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक गांव गांव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के रुप चलाकर जन जन को जागरूक करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को विकासखंड के छिरका गांव में स्कूली बच्चों ने सपथ ग्रहण कर हाथ में तख्तियां लेकर जन जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को एक संदेश दिया।
गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर उनके बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में ग्राम प्रधान मुकेश प्रजापति ने सभी बच्चों के साथ शपथ लेकर अभियान को गंभीरता से लेते हुए जागरूकता रैली में शामिल हो पूर्ण सहभागिता निभाई साथ ही बीमारियों से बचने के उपाय भी बताएं साथ में यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की बीमारी से बचने के लिए घर के आस-पास गंदा पानी एकत्र ना होने पाए घरों में साफ सफाई होना बहुत ही आवश्यक है कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए जल निकासी की उचित व्यवस्था होने पर बीमारियों से बचा जा सकता है
संचारी रोग को जड़ से खत्म करने की हम लोगों ने शपथ खाई है। इसलिए साफ सफाई बहुत ही आवश्यक है स्वास्थ्य टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंच लोगों को सफाई व गंदे पानी को जमा ना होने देने के अलावा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया जा जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश अनुरागी, सुखदेव प्रसाद सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ रजत रंजन तिवारी ने बताया कि यह अभियान लगातार एक माह तक चलेगा जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों को संचारी रोगों के फैलने के कारण तथा उनके बचाव व उपचार के तरीके के अलावा अन्य जरूरी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।