राज्य

सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना रहेगी प्राथमिकता : शशांक त्रिपाठी नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

बाराबंकी -: (18 जनवरी 2025 )- : नवागत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने शनिवार की प्रातः कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचने पर नवागत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी का जिले के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत नवागत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने ट्रेजरी पहुँचकर अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार और मा0 मुख्यमंत्री जी की जो भी प्राथमिकताएं है,

उन सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। बाराबंकी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में और किसानों के लिये अच्छे से अच्छा कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही उनका इम्प्लीमेंटेशन अच्छे से किया जाएगा जिससे जिन लोगों के लिये यह योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ उनतक बिना किसी दिक्कत के पहुँच सके। बाराबंकी का एग्रीकल्चर बहुत अच्छा है। हार्टिकल्चर में भी बड़ा अच्छा काम हो रहा है। इन सभी क्षेत्रों में और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर एडीएम श्री इन्द्रसेन, जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री आर जगत साईं, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री अमित कुमार, डिप्टी कलेक्टर केडी शर्मा, एसडीएम अनुराग सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button