main slideउत्तर प्रदेश

बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन !

जौनपुर –  आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के नेतृत्व में बिजली कटौती के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को हाथ का पंखा और ज्ञापन सौंपा। बौद्ध प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है. जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं। जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत नहीं मिल पा रही है।

व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाठक ने कहा कि आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है. बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है। महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पूजा सिंह ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है। महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज गुरुवार को पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर। जिला सचिव अमित श्रीवास्तव, सूर्य नारायण मिश्रा, मनीष प्रजापति, धर्मेश कनौजिया, विशाल यादव, इस्लाम खान, केपी गुप्ता, श्याम लाल पटेल, अवधेश यादव, गौतम सुरेश पांडे अनुराधा आदि लोग शामिल रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button