दलाई लामा (Dalai Lama.)को ‘बदनाम’ करने के विरोध

लेह/जम्मू. सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे दलाई लामा (Dalai Lama.) के एक ‘‘विवादास्पद वीडियो’’ के विरोध में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह और करगिल शहरों में सोमवार को बंद का आयोजन किया गया. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक नेता की आलोचना होने लगी थी. दलाई लामा ने कहा था कि ‘अगर उनकी बातों से बच्चे, उसके परिवार और दोस्तों की भावनाएं आहत हुई हैं.’ तो वह उनसे माफी मांगते हैं. दो मिनट पांच सेकंड के वीडियो में दलाई लामा ने बच्चे से ‘उन अच्छे इंसानों से प्रेरणा लेने को कहा जो शांति और खुशी का संचार करते हैं और उन लोगों का अनुसरण नहीं करते जो दूसरे लोगों की जान लेते हैं.’
लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन (एलबीए) के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने दलाई लामा का समर्थन करते हुए उन्हें ‘‘बदनाम’’ करने की इस साजिश की निंदा की और उनसे शांति, प्रेम एवं सद्भाव के संदेश को फैलाते रहने का अनुरोध किया. एलबीए के अनुसार ‘सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर दलाई लामा को बदनाम करने और बौद्धों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली विभिन्न हस्तियों द्वारा की गई टिप्पणियों’ के विरोध में लेह और करगिल जिलों में सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर वाहन नहीं दिखे.
लेह और करगिल में सैकड़ों लोगों ने इसके विरोध में रैलियां निकालीं. दलाई लामा को बदनाम करने के विरोध में निकाली गई रैली में लोग आध्यात्मिक नेताओं की तस्वीरों के साथ तख्तियां, धार्मिक झंडे लिए हुए थे. एक सामाजिक नेता एस. संफेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘लद्दाख के लेह और करगिल जिलों में बंद का आयोजन किया गया. लोग दलाई लामा जी को बदनाम करने के प्रयास के विरोध में सड़कों पर उतर आए. हम इससे आहत हैं.’
दलाई लामा के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘एक वीडियो क्लिप प्रसारित हो रही है जो हाल की एक मुलाकात को दिखाती है जब एक बच्चे ने दलाई लामा से कहा कि क्या वह उन्हें गले लगा सकते हैं. अगर उनकी बातों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो दलाई लामा बच्चे, उनके परिवार, साथ ही साथ दुनिया भर में उसके दोस्तों से माफी मांगना चाहते हैं.’ बयान में कहा गया है, ‘दलाई लामा अक्सर जिनसे मिलते हैं उन्हें वह सार्वजनिक तौर पर, कैमरे के सामने भी बड़ी मासूमियत से छेड़ते हैं. हालांकि, उन्होंने इस घटना पर खेद जताया है.’