मूसलाधार बारिश की चेतावनी के चलते 1 जुलाई को प्रस्तावित नगर निगम सदन की बैठक स्थगित !

लखनऊ -: लखनऊ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई 2025 को प्रस्तावित लखनऊ नगर निगम की माननीय सदन की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। यह सूचना माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा नगर आयुक्त को भेजे गए पत्र के माध्यम से जारी की गई है।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 30 जून से 2 जुलाई तक लखनऊ और आस-पास के जिलों में भारी वर्षा, आंधी-तूफान एवं बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी राहत एवं जलनिकासी कार्यों में पूर्ण रूप से लगे रहेंगे।
महापौर ने बताया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए, नगर निगम के अधिकारी एवं अभियंता जलभराव रोकने, नालों की सफाई और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्रिय रहेंगे। इस कारण 1 जुलाई को प्रस्तावित सामान्य माननीय सदन की बैठक को स्थगित किया गया है। जल्द ही इस बैठक को पुनः बुलाया जाएगा, जिसमें कार्यकारिणी समिति के रिक्त छह सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर 1533 पर संपर्क करें।