अपराध

अवैध शराब माफिया सहित हिष्ट्री शीटर की करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क

घिरोर,यूपी में जब से योगी सरकार बनी है तब से निरंतर अपराधियो पर शिकंजा कसा जा रहा है।उसी क्रम में थाना घिरोर पुलिस को एसपी मैनपुरी ने अपराधियो शराब माफियाओं सहित गैंगस्टरो पर कार्यवाही के निर्देश दिए।तहसीलदार कमल कुमार ने जानकारी में बताया कि थानाक्षेत्र के कोसमा गांव का रहने वाला अवैध शराब माफिया अरमान कोशर वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। आरोप है कि इस कारोबार के जरिये अरमान ने कोसमा मुसल्मिन में खाता संख्या 1042गाटा संख्या 1486 जिसका कुल रकवा 0.246है0 खरीदी जिसकी बाजारू कीमत सोलह लाख से ज्यादा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर संपत्ति कुर्क की।पूर्व में भी आरोपी की लाखों की सम्पत्ति कुर्क की गई थी।

शीतलहर के चलते गांव के लोगों को भी अब होने लगी परेशानी,अलाव जलाने के साथ ही प्रशासन ने बांटने शुरू किए कंबल
वही दूसरी ओर कस्बा के मोहल्ला डालगंज निवासी सुशील यादव पुत्र सुल्तान सिंह के विरुद्ध थाना घिरोर में 7 मुकद्दमे दर्ज हे। अवैध शराब माफिया सुशील यादव वर्षों से इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। आरोप है कि इस कारोबार के जरिये सुशील यादव ने करोड़ो रुपए की संपत्ति अर्जित की है जिसमे कस्बा घिरोर के मोहल्ला शाक्यान में पक्का मकान जिसकी कीमत लगभग 21लाख रुपए व मोहल्ला डालगंज स्थित एस एस गार्डन मैरिज होम जिसकी कीमत 1 करोड़ 50 लाख के करीब मानी जा रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुशील यादव पर कार्रवाई कर मैरिज होम सहित मकान भी कुर्क किया गया।
इस मौके पर एसडीएम शिवनारायण शर्मा, सीओ कुरावली संजय वर्मा,तहसीलदार कमल सिंह,थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। कुर्की करने से पहले थाना गली से लेकर एसएस गार्डन तक मुनादी कराई गई तत्पश्चात शराब माफिया की संपत्ति कुर्क की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button