main slideअपराधउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Property Confiscated : 788 माफिया पर होगी कार्रवाई…जाने पूरी मामला….

लखनऊ। Property Confiscated : 788 माफिया पर होगी कार्रवाई…जाने पूरी मामला…. उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से अब तक कुल 788 माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। तीन माह के दौरान माफिया के पास से अपराध के जरिए अर्जित 600 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। इनमें 62 बड़े अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Property Confiscated : छह अरब से ज्यादा की संपत्ति जब्त

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस शासन की मंशा के अनुरूप माफिया और गैंगस्टर के अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मार्च से अब तक शासन स्तर पर 50 और पुलिस मुख्यालय स्तर पर 12 बड़े माफिया को चिह्नित किया गया है।

Bomb Blast : देशभर में आरएसएस के 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, जाने फिर क्या हुआ….

इनके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मार्च से मई तक कुल 788 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी 6.61 अरब से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसमें मेरठ जोन में सबसे अधिक कार्रवाई की गई है।

Property Confiscated : चिह्नित किए गए 62 बड़े माफिया

प्रशांत ने बताया कि 30 खनन माफिया, 228 शराब माफिया, 168 पशु माफिया, 347 भू माफिया, 18 शिक्षा माफिया और 359 अन्य प्रकार के माफिया को और चिह्नित किया गया है। इनकी निगरानी की जा रही है। जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button