ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार का धनराशि वापस दिलाने का किया वादा भुगतान नहीं तो मतदान नहीं ( 2024 के चुनाव का होगा बहिष्कार ) !
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर -जनपद फतेहपुर के खजुहा विकासखंड के अंतर्गत मंडराव ग्राम पंचायत में आज दिनांक 07/06/23 को पीड़ित जमा करता परिवार कार्यकारिणी (जप तप ) संगठन की ओर से पीड़ित परिवार को पैसा वापस दिलाने का किया गया वादा ठगी पीड़ित जमा करता परिवार रजिस्ट्रेशन नंबर 241/22 द्वारा अधिनियमित जमा पाबंदी योजनाएं अधिनियम 2019 द्वारा चिटफंड कंपनी VACL, कल्पतरु, कल्पवट, पल्स, सहारा आदि कंपनियों में निजी निवेश के द्वारा हड़पी गई रकम को दिलाने का किया गया ऐलान
अभी पीड़ित जमा करता परिवार ( जप तप ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज दिन विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार साहू, उप जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिला सचिव डॉ विंदा प्रसाद और साथ ही साथ रहे बूथ कमेटी ग्राम सभा मडरांव दीपक सिंह चंदेल, रमेश चंद्र साहू अध्यापक, डॉक्टर अनिल कुमार, महेंद्र सिंह परिहार आदि लोग उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज दिन विश्वकर्मा के विचारों को सुनकर बूथ कमेटी मडगांव ने निर्णय लिया कि यदि सरकार द्वारा बनाए गए कानून अधिनियम जमा योजना पाबंदी कानून 2019 मे सरकार द्वारा दी गई गारंटी के 180 दिनों में यानी 180 कार्य दिवस में निवेशको का भुगतान सरकार करेगी, यदि सरकार निवेशकों का दो से तीन गुना जमा धनराशि का भुगतान नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव का बहिष्कार होगा, पहले भुगतान फिर मतदान, भुगतान नहीं तो मतदान नहीं