विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ। सभी चिकित्सालय में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ सिविल चिकित्सालय में राजकीय फार्मासिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में फार्मेसिस्ट एकत्र होकर ट्रांसफॉर्मिंग ग्लोबल हेल्थ विषय पर चर्चा किए इसके लोक बंधु चिकित्सालय बलरामपुर चिकित्सालय लोहिया चिकित्सालय में भी वर्ड फार्मेसी डे मनाया गया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा इस विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट के पद नाम परिवर्तन, वेतनमान एवं पदों की गणना बढ़ाए जाने की मांग पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेगी और वह स्वयं इन मांगों को लेकर गंभीर हैं जल्द ही इन मांगों पर कार्रवाई कराई जाएगी इसके साथ ही पूरे प्रदेश में विभिन्न चिकित्सालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए