main slidepunjab
हाजिरी पूरी न करने पर प्रोफेसर पर डंडों से हमला, हालत गंभीर
Punjab:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हाजिरी पूरी न करने पर 5.6 छात्रों ने मिलकर एक प्रोफेसर पर डंडों से हमला कर हाथ और पैर की हड्डी तोड़ डाली। असिस्टेंट प्रोफेसर इरशाद मलिक को गंभीर हालत में जीएमसीएच.32 में भर्ती कराया गया है। यह मामला 17 मई की शाम 4:30 बजे का है। खरड़ सिटी पुलिस ने आरोपी छात्र पुनीत यादव और पांच.छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पुनीत यादव और अरलिल को गिरफ्तार कर लिया है।