ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का जादू सिर चढ़कर बोलता है। हाल में वह वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 3 में नजर आए थे। अब इस सीरीज के प्रोड्यूसर और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्रिमिनल जस्टिस 4 पर काम शुरू हो चुका है। अब तक आए इस सीरीज के तीनों सीजन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।उन्होंने कहा, हम उत्साहित हैं और अब हम इसका चौथा सीजन बना रहे हैं। यह एक ऑरिजनल सीरीज होगी, क्योंकि किसी ने दुनिया में अब तक इसके चार सीजन नहीं बनाए हैं। माधव मिश्रा (पंकज) अपने आप में एक कैरेक्टर बन गया है। हम चौथे सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
सीईओ समीर ने आगे बताया कि उनकी टीम ने क्रिमिनल जस्टिस 4 की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू कर दी है। इसके आगामी सीजन की कहानी बिल्कुल अलग होगी। वह इसे चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट मानते हैं। उनकी मानें तो किसी भी सीरीज के किरदारों और कहानी को रोचक बनाने के लिए काफी रिसर्च करना पड़ता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स कब इस सीरीज की आधिकारिक घोषणा करते हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अब तक कई चर्चित प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया है। इस प्रोडक्शन कंपनी ने द ऑफिस, होस्टेज, ला फेमिग्लिया और योर ऑनर जैसे विदेशी शोज का हिंदी में निर्माण किया है। क्रिमिनल जस्टिस 3 26 अगस्त को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
जल्द ही फिल्म काला में नजर आएँगे इरफ़ान खान के बेटे बाबिल
रोहन सिप्पी ने इसका निर्देशन किया था और इसे दर्शकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली थी। पंकज के अलावा स्वास्तिका मुखर्जी, आदित्य गुप्ता, पूरब कोहली, श्वेता बसु प्रसाद, गौरव गेरा और देशना दुगड जैसे कलाकार इस सीरीज में नजर आए। इसमें पंकज ने अपने अंदाज से फिर दर्शकों को प्रभावित किया। यह इसी नाम से बनी ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज का हिंदी संस्करण है। इस कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था। इसमें विक्रांत मैसी अभिनय करते दिखे थे।
उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिस पर कत्ल का झूठा आरोप लगता है। उसके बाद माधव बने पंकज उन्हें इस आरोप से बचाते हैं। सीरीज के पहले सीजन का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया और विशाल फूरिया ने किया था। क्रिमिनल जस्टिस 2 2020 में आई थी और इसमें पंकज के साथ कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में दिखी थीं।