आर्मी भर्ती का नया नियम जल्दीबाजी में युवाओं पर ना थोपे : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी और भाजपा की सरकार को आर्मी में नियम के बदलाव को लेकर बोला कि पिछले 24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा मतलब योजना जल्दी बाजी में युवाओं को पर थोपी जा रही है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील करती हूं कि इस स्कीम को तुरंत वापस लीजिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत का इतिहास बहुत पुराना है और यहां की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर यहां के लोग बहुत गर्व करते हैं इसी वजह से दूसरे देशों में भी भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर प्रशंसा की जाती है।
हैदराबाद तक फैली अग्निपथ को विरोध की आग; प्रदर्शनकारियों ने जलाई ट्रेन, पथराव में यात्री घायल
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी अपील है कि देश में एक स्वस्थ सरकार चलाएं और देश की गरिमा कोई ग्रहण ना लगाएं। प्रियंका गांधी ने कहा कि आर्मी में जिस तरह से सरकार सोच रही है वैसा न करें और एयर फोर्स की रुकी भर्तियों में रिजल्ट दीजिए जिसकी वजह से देश के बेरोजगार युवा को रोजगार भी मिल जाएगी और देश युवाओं के मजबूत हाथों में सुरक्षित भी रहेगी। प्रियंका गांधी पिछले दिनों अपने भाई राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पूछताछ के दौरान उनके साथ हमेशा दिखाई दे रही हैं और सरकार की गलत नीतियों को लेकर हमेशा बोलती हुई नजर आ रही हैं।
Edited By– Utkarsh Dwivedi