उत्तर प्रदेशदिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
व्यापारी की हत्या को लेकर प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महोबा में एक व्यापारी की हत्या पर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुये आज आरोप लगाया कि राज्य में जंगलराज है। वाड्रा ने एक प्रमुख हिंदी दैनिक की खबर का लिंक साझा करते हुये ट्विटर पर लिखा, “महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या पूरी उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल है। भारतीय जनता पार्टी सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। अब इस सरकार के अफसर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की सुपारी दिलवा रहे हैं।” “शोषण पर आवाज उठाना बना मौत का कारण” शीर्षक से छपी इस खबर पर कांग्रेस नेता ने लिखा, “जंगलराज का भयावह रूप है यह।”