main slideअपराध

विद्युत ट्रांसफार्मर पर जंफर सही करने के लिए चढ़े प्राइवेट लाइनमैन की विद्युत करंट लगने से मौके पर मौत !

बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी विद्युत विभाग में संविदा के पद पर तैनात विद्युत लाइनमैन उदयपाल पुत्र रमेश कुमार निवासी करीमगंज बीते बुधवार की शाम को ट्रांसफार्मर से टूटे हुए जंपर को सही करने के लिए अचानक विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया अज्ञात कारणों के चलते विद्युत ट्रांसफार्मर में करंट आ गया विद्युत करंट की चपेट में आने से संविदा पर तैनात विद्युत लाइनमैन उड़यपाल पुत्र रमेश कुमार की विद्युत करंट लगने से चिपक कर मौके पर मौत हो गई.

सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं चौकी प्रभारी करीमगंज विजेंद्र सिंह विद्युत सप्लाई को रुकवा कर मृतक के शव को विद्युत ट्रांसफार्मर से नीचे उतर वाया साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया युवक की मृत्यु होने से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार जनों ने आरोप लगाया कि एसपी कोल्ड के जंपर को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ा था तभी फाल्ट हो गया और वह ऊपर लटक गया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button