राज्य
बंदी संजय कुमार सीएम से डिग्री मांगना पड़ा महंगा,जाना पडा जेल

तेलंगाना:तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, संजय कुमार ने एक दिन पहले तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री दिखानी की मांग की थी. बंदी संजय कुमार ने कहा कि मेरी एकमात्र गलती यह है कि मैंने बीआरएस सरकार से उसके गलत कामों पर सवाल किया है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को तेलंगाना दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वो वंदे भारत सिकंदराबाद से तिरुपति तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही कई परियोजनाओं का नींव रखेंगे. तेलंगाना भाजपा के महासचिव परमेंदर रेड्डी ने पुलिस की कार्रवाई को गैरकानूनी ऑपरेशन करार दिया है.