उत्तर प्रदेशबडी खबरें

इन्दिरा मैमोरियल एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य ने मेघाभी छात्र छात्राओं को साईकिले वितरण कर पुरस्कृत किया !

मैनपुरी 25 जून –  फिरोजाबाद जनपद के कस्बा भरौल के इंदिरा मैमोरियल एकेडमी विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह चौहान ने विद्यालय के मेघावी छात्र छात्राओं को साईकिल वितरण कर पुरस्कृत किया गया। जिसमें पुरस्कार पाने वाले कुमारी प्रेंशी पुत्री शैलेंद्र यादव क्लास 6th में 90.8 प्रतिसत अंक प्राप्त किए। और हिमांशु दीक्षित पुत्र मनोज दीक्षित निवासी नगला भूड़ ने 91.2 प्रतिसत अंक प्राप्त किए। और कुमारी तान्या यादव पुत्री निलेश यादव ने 91.1 प्रतिसत अंक प्राप्त करने पर इन्हें विद्यालय की तरफ से साईकिल प्रदान की गई।। इन छात्र छात्राओं ने विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रंजीत सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे प्रखर बुद्धि वाले मेघावी छात्र छात्राओं ने हमारे विद्यालय का नाम रोशन कर गौरव को बढ़ाया और जनपद का और अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया।

ऐसे बच्चो पर में गर्व करता हूं। आगे चलकर ये बच्चे हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हुए गौरव बढ़ाएंगे। इन बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की। इस समारोह में शामिल प्रबंधक शिव प्रकाश यादव , संतोष यादव, हिमांशु यादव, मुकुल शर्मा, कौशिक यादव, पूजा यादव, पुष्पराज चौहान, कार्षिकी यादव, शिवानी वर्मा, तान्या वर्मा, लवली यादव, शैलेंद्र यादव, शिवांकी चौहान आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button