अपराध
प्रधानाचार्य ने गैरअनुशासित छात्र की दैहिक समीक्षा की, लामबंद छात्रो को पुलिस ने समझा-बुझा कर मामले को कराया शान्त !
जौनपुर- : सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के एक छात्र द्वारा गुटबाजी कर शैक्षणिक माहौल बिगड़ने का प्रयास करने पर प्रधानाचार्य को बिवश होकर उसकी दैहिक समीक्षा करनी पडी। यह देख अन्य छात्र आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर गुस्सा आए छात्रों को शांत कराया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
बता दे की राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कॉलेज के छात्र काशी निवासी भंडारी कक्षा 12वीं का छात्र हैं। रोज की तरह वह आज मंगलवार को भी कॉलेज आया था। चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रिसीपल क्लास रुम में गए थे। वापस निकलते समय छात्र हूटिंग कर रहे थे। जिसमें विवाद हुआ। पूरे मामले की जांच की जा रही हैं